अजमेर। फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या ने परिवार सहित ख्वाजा के दर पर फूल चादर पेश कर अपने परम मित्र सलमान खान के लिए दुआ की। राजश्री प्रडोक्शन के सूरज बड़जात्या शनिवार को अपने पूरे परिवार के साथ दरगाह पहुंचे और सूफी संत ख्वाजा के दर पर मखमली चादर और फूल पेश कर जल्द ही सलमान को लेकर बलाई जाने वाली फिल्म के लिए दुआ की। उन्होंने बताया कि सलमान खान पर जो भी मुकदमे लम्बित हैं, वे उनमें बरी हों और फिर से एक नई पारिवारिक फिल्म बनाई जाए जिसे परिवार के छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सब एक साथ बेठ कर देख सकें।