कार्यालयाध्यक्ष एवं प्रगणक जनगणना सुपरवाईजर को समुचित सहयोग दें : आयुक्त

beawar-logoब्यावर। जिला सांख्यिकी अधिकारी अजमेर के निर्देशानुसार आयुक्त एवं चार्ज़ अधिकारी सामाजिक ,आर्थिक व जाति आधारित जनगणना ( 2011)नगर परिषद ब्यावर राजेन्द्र सिंह चारण ने सभी विभागाध्यक्षेंा / कार्यालयाध्यक्षेंा से अनुरोध किया है कि वे उनके अधीन पदस्थापित / कार्यरत, जाति आधारित जनगणना में कार्यरत रहे प्रगणकों को, सुपरवाईजरों की मांग पर उपलब्ध करवाते हुए उन्हें रीलिव कर सहयोग प्रदान करें।
आयुक्त एवं चार्ज अधिकारी (एसईसीसी-2011) नगर परिषद ब्यावर ने बताया कि वर्तमान में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के फील्ड कार्य में प्रगणक स्तर पर पाई गई विसंगतियों का सुपरवाईजरी सत्यापन (फाईल – वेरीफिकेशन ) द्वारा निराकरण किया जा रहा है। सुपरवाईजरों द्वारा कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों जैसे फील्ड ब्लॉक की पहचान, परिवार की पहचान आदि के बारे में अवगत कराया गया है। अतः जिस-जिस विभाग के कर्मचारियों ने एसईसीसी-11 का कार्य प्रगणक के रूपमें किया है, वे सुपरवाईजरों की मांग पर वेरिफिकेशन कार्य एवं मौका- स्थिति से अवगत कराने में समुचित सहयोग दें।

error: Content is protected !!