अजमेर। सप्तक और लॉयन्स क्लब अजमेर वेस्ट के तत्वाधान में सांस्कृतिक संध्या नवसृजन एक शाम बाबला और कंचन के नाम का आयोजन संस्कृति द स्कूल में किया गया। समारोह का शुभारंभ ”सुख के सब साथी दुख में ना कोय” भजन के साथ शुरू हुआ। बॉलीवुड के नामचीन संगीतकारों के ग्रुप में साज बजाने वाले 8 कलाकारों के साथ स्थानीय गायकों ने जुगलबंदी और गीत गाकर समा बांधा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पत्रकार और स्तम्भकार राजकुमार केसवानी और विशिष्ट अतिथि पत्रकार ओर संपादक सुनहरा राजस्थान अनिल लोढा ने संगीतकारों का सम्मान किया। समारोह मंे राजकुमार केसवानी को केशव माधव सम्मान, बाबला को योगेन्द्र द सम्मान, सेक्सोंफोन प्लेयर मनोज को संगीतकार मनोहरी द सम्मान, तुम्बाकोंगो प्लेयर निर्मल कुमारी मुखर्जी को मीरा बर्मन सम्मान, ढोलक तबलावादक युसुफ मोहम्मद को बाबला सम्मान, गिटार प्लेयर और बेकग्राउण्ड म्युजिशियन अरविन्द हल्दीपुर को शंकर जयकिशन सम्मान, ड्रमर सुरेश सोनी को लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल सम्मान, कीबोर्ड प्लेयर रविन्द्र काम्बले को संगीतकार वनराज भाटीया सम्मान और वैभव बावला को सप्तक श्री सम्मान प्रदान किया गया। प्रत्येक कलास सादक को 11 हजार रूपये नगद स्मृति चिन्ह् और श्रीफल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सप्तक के संरक्षक सुनिलदत्त जैन, संस्कृति द स्कूल के चैयरमेल सीताराम गोयल, डायरेक्टर मुकेश गोयल, लॉयन्य क्लब वेस्ट के अध्यक्ष सतीश बंसल, सचिव स्नेहलता गुप्ता सहीत कई गणमान्य लोग मौजुद थे।