अजमेर। राज्य सरकार के युवा मामले और खेल विभाग द्वारा असंवेधानिक रूप से राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ और हिन्दुवादी संगठन के संबंध में शपथ पत्र मांगनंे की कार्यवाही को निरस्त करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान खिलाड़ी संघ, संस्कार भारती, अधिवक्ता परिषद, क्रिडा भारती, मरूधर सांस्कृतिक संस्था, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहीत अनेक संगठन के पदाधिकरीयों ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपकर कांग्रेस सरकार के खेल विभाग द्वारा शुरू की गई इस अजीब परीपाटी पर सवाल खडे करते हुए इस कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की और मामले की जांच कराकर राष्ट्रघाती आदेशों को देने वाले दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।