पिता, पुत्र ने मां और भाई के साथ मारपीट की

ramganj marpit 02 ramganj marpit 01अजमेर। कलयुग में रिश्ते और संवेदनाएं कब तार तार हो जायें कुछ कहा नहीं जा सकता। सोमवार को रामगंज में रेल्वे क्रॉसिंग के पास रहने वाली वृद्धा अमरादेवी को उसी के पति बच्चुसिंह और बेटेे रमेश ने लाठी और पत्थरों से मार मारकर अधमरा कर दिया। वृद्धा को उसके छोटे बेटे बेटी ने अस्पताल में भर्ती कराया और रामगंज थाना पुलिस को उनके पिता और भाई के करतुत की शिकायत की। मारपीट प्रकरण के बाद दोनों पिता पुत्र फरार हो गये। घायल वृद्धा के बेटे भारत ने बताया कि बडा भाई कमाता नहीं है और पिता शराबी है जैसे तैसे परिवार में उसकी खुद की शादी तय हुई है इसी बात को लेकर दोनों लोग आये दिन घर में झगडा करते हैं।

error: Content is protected !!