होली स्नेह मिलन समारोह सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

maheshvari mandal 02 maheshvari mandal 01अजमेर। श्री माहेश्वरी मण्डल का होली स्नेह मिलन समारोह विजयलक्ष्मी पार्क रविवार शाम अनेक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। स्नेह मिलन में वृन्दावन से आये कलाकारों की नृत्य प्रस्तुती ने समा बांधा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप बाहेती, विष्णु गोपाल सोमानी और अध्यक्षता मोहनलाल साबु ने की जबकि विशिष्ट अतिथि शिव शंकर हेडा रहे। अशोक राठी ने अतिथियों का परिचय दिया। संस्था के अध्यक्ष अतुल माहेश्वरी ने बताया कि लगभग 80 साल पुरानी संस्था समाज के सामाजिक सरोकार को निभाने के साथ धर्म कर्म के कार्य भी करती है। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने समाज के प्रशंसनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। मोहनलाल साबु को महामुर्खाधिपति, प्रदीप बाहेती को मुर्खाधिपति, विष्णुलाल सोमानी और शिव शंकर हेडा को मुर्खराज की उपाधि से नवाजा गया। कार्यक्रम में समाजबंधुओं ने भाग लेकर लुत्फ उठाया।

error: Content is protected !!