अमेरीका से आये विकास मंत्रालय के दल ने महानरेगा के कार्यो को देखा

america se aaye gramin 02 america se aaye gramin 01पुष्कर। अमेरीका से आये ग्रामीण विकास मंत्रालय के दल ने रविवार को पुष्कर के समीप गनाहेडा पंचायत में महानरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों को देखा। तेज धुप में घंुघट डालकर सिर पर मिट्टी की तगारी रखे महिला श्रमिकों को देख दल की महिलाएं अभिभूत हो गई। उन्होंने महिला श्रमिकांे के द्वारा किये जा रहे कडे़ परिश्रम की सराहना की। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अमरीका के यूएनडीपी के अधिकारी न्यूयार्क से वेरेना, उपनिदेशक अलेक्जेन्ड्रा और अलका नारंग सहीत 3 सदस्यीय दल ने गनाहेडा पंचायत स्थित आईटी सेंटर पहुंचकर जायजा लिया। दल का राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया गया। दल ने मनरेगा के तहत कराये जा रहें कार्याें के रिकॉर्ड की जानकारी ली और वार्ड मेम्बर कमला देवी से बातचीत की। उन्होंने राजनीति में महिलाओं के चुनाव लड़ने और पंचायत के कार्यों में भागीदारी को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में पुछा। साथ ही दल ने नंदा जाट के कुंए के पास नाडी खुदाई कार्य को भी देखा। अधिशासी अधिकारी शरद गेमावत, पीसांगन पंचायत समिति के सहायक अभियंता ने दल को मनरेगा की विस्तृत जानकारी दी।

error: Content is protected !!