58वां रैल सप्ताह समारोह मनाया

railway karkhana 02 railway karkhana 01अजमेर। उत्तर पश्चिम रेल्वे केन्द्रीय कारखाना समूह के तत्वाधान में 58वां रैल सप्ताह समारोह सोमवार को सीनीयर रेल्वे इंस्टीट्यूट में मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबंधक यूनिट के अधिकारी और कर्मचारी ने भाग लिया। सीडब्ल्युएम सुधीर गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर गुप्ता ने श्रेष्ठ कार्य और उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले 406 कर्मचारियों को व्यक्तिगत और सामूहिक पुरूस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही रेल्वे बोर्ड और जीएम कार्यालय द्वारा पुरूस्कृत कर्मचारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। रेलमंत्री राजभाषा शील्ड कैरीज कारखाना कार्यकुशलता शील्ड और भंडार शील्ड मिलने पर सभी ने खुशी का इजहार किया।

error: Content is protected !!