ख्वाजा साहब का उर्स : पुरोहित मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त

jagdish purohit 3अजमेर। प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 801 वें सालाना उर्स की सभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट श्री वैभव गालरिया ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर जे.के.पुरोहित को उर्स मेला मजिस्टे्रट नियुक्त किया है । आईएएस प्रशिक्षणार्थी अभिमन्यु कुमार एवं उपखंड अधिकारी अजमेर दयानंद शर्मा को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। आगामी 7 से 20 मई तक इन अधिकारियों का प्रशासनिक मुख्यालय मोती कटला दरगाह बाजार रहेगा ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं उर्स मेला मजिस्ट्रेट जे.के.पुरोहित 17 अप्रेल को सायंकाल 5 बजे उर्स मेला व्यवस्थाओं के संबंध में दरगाह क्षेत्र का जायजा लेंगे ।

उर्स मेला व्यवस्था हेतु पांच समितियों का गठन
जिला मजिस्ट्रेट वैभव गालरिया ने उर्स मेले की समस्त व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु पांच समितियों का गठन किया है । सड़क,यातायात, स्वास्थ्य एवं सफाई, जल एवं रोशनी, बेरिगेटिंग तथा स्मारिका प्रकाशन समिति के संयोजक क्रमश: पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर होंगे । सभी समितियां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर समय से पूर्व समुचित इंतजामों को सुनिश्चित करेंगी ।

उर्स का झंडा 7 मई को
ख्वाजा साहब के 801 वें सालाना उर्स का झंडा आगामी 7 मई को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जायेगा । जिला मजिस्ट्रेट ने उपखंड मजिस्ट्रेट अजमेर दयानंद शर्मा को दरगाह गेस्ट हाउस, लंगर खाना गली व निजाम गेट तथा तहसीलदार मन मोहन मीणा को बुलंद दरवाजा पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है ।

विश्राम स्थलियों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट वैभव गालरिया ने उर्स में बाहर से आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए कायड़ विश्राम स्थली के लिए नगर सुधार न्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड़ को प्रभारी अधिकारी तथा आई.ए.एस. प्रशिक्षणार्थी अ अभिमन्यु कुमार व उपपंजीयक राजेश डागा को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा ट्रांसपोर्ट नगर के लिए नगर सुधार न्यास के विशेषाधिकारी निशु अग्निहोत्री को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। मेला मजिस्ट्रेट ने सभी अधिकारियों को विश्राम स्थलियों का निरीक्षण कर यहाँ ठहरने वाले जायरीन की सुविधा के लिए पानी, बिजली, शौचालय, साफ-सफाई आदि के समुचित प्रबन्ध करने किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निराकरण करने तथा प्रतिदिन मेला मजिस्ट्रेट को मेला संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं।

error: Content is protected !!