ऑटो चालकों की बीच चाकूबाजी में दो घायल

अजमेर। ऑटो टकराने के मामुली से विवाद में एक ऑटो चालक ने दूसरे पर चाकुओं से वार कर जख्मी कर दिया वहीं बीच बचाव करने आये एक ऑटों चाकल के बेटे को भी नहीं बख्शा। घटना सोमवार देर रात दरगाह इलाके की है। फिलहाल दोनो घायलो का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज जारी है। दरगाह थाना पुलिस को सोमवार रात ऑटो चालक भंवर साहू ने फोन पर इत्तला दी कि मामैया का चौक पर ऑटो चालकों मंे झगड़ा हो रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाने के एएसआई चांद सिंह ने बताया कि ऑटो चालक प्रेम और शिवा में ऑटो टकराने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े में शिवा ने प्रेम पर चाकुओं से अंधाधुन वार कर दिये बीचबचाव करने आये ऑटो चालक  प्रेम के बेटे को भी शिवा खटीक ने चाकूओं से घायल कर दिया। एएसआई चांद सिंह ने दोनो घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करा कर उनका मेडिकल कराया और फरार आरोपी शिवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।auto accident 01 auto accident 0 2

error: Content is protected !!