-मनोज सारस्वत- अरांई । कस्बे के पन्द्रह ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा दस लाख रूपये की लागत से बने राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों के उद्द्याटन शनिवार को आनन फानन में सम्पन्न हुए। समारोह में क्षेत्रीय विधायक नाथूराम सिनोदिया ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेनें के लिए जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि सरकार गांवों में विकास की गंगा बहाने में लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्याे को राज्य सरकार प्राथमिकता से सम्पन्न करवाने में जुटी है। उन्होनें ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष पेंशन महाअभियान का लाभ लेने का आह्वान किया। सिनोदिया ने शनिवार को आकोडिय़ा, छोटालाम्बा, कालानाडा, कटसूरा, बोराड़ा, मण्ड़ावरिया, झीरोता, गोठियाना, कासीर सहित अन्य ग्राम पंचायतों के राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों का उद्द्याटन किया। समारोह में नरेगा में सौ दिन का कार्य पूर्ण करने वाले परिवारों को विधायक द्वारा २१०० रूपये की राशि के चौक स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतू दिए गये। प्रधान पारसी देवी नुवाद, कांग्रेस जिला महामंत्री हनुमान गोरेली, किशनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शक्की मोहम्मद, प्रवक्ता राकेश शर्मा, ओबीसी अध्यक्ष शंकर साहू, एडवोकेट भागीरथ चौधरी, जसराज चौधरी, लक्ष्मण जाट, भवंरगोपाल गौड, अमर दुर्गैश कवंर, सहित कार्यकर्ता विधायक के साथ थे।
महसूस हुई ग्रामीणों की कमी – आईटी सेंटरों के उद्घाटन कार्यक्रमों में ग्रामीणों की कमी रही। गिने-चुने लोग ही केन्द्रों पर नजर आये। वहीं कई ग्राम पंचायतों में २१०० रूपये की राशि का चौक लेने वाले परिवार भी एक दो ही नजर आये। श्रमिकों को जानकारी नहीं देने के अभाव में ग्राम पंचायत छोटा लाम्बा में दो महिलाओं को चौक देकर इतिश्री कर ली गई। इधर झिरोता में एक भी श्रमिक ने १०० दिन तक नरेगा में काम नहीं किया।
यू हुई आनन – फानन:- आईटी सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में छोटालाम्बा में शिलालेख को केन्द्र के अन्दर कम्प्यूटर टेबल पर रखकर ही उद्द्याटन किया गया। वहीं आकोडिया ग्राम पंचायत में विधायक सिनोदिया व कार्यकर्ताओं को सरंपच का आधे घण्टे इंतजार करना पड़ा। इधर आकोडिया में उद्घाटन के समय केन्द्र से गोठियाना ग्राम पंचायत का शिलालेख लेकर ग्रामीण गोठियाना पहुंचे। कई ग्राम पचंायतों में महिलाओं को दिए गये चौकों पर ग्रामसेवकों के हस्ताक्षर भी नहीं थे। जिनकी पूर्ति बाद में कर ली गई।
समय पर नहीं होता नरेगा भुगतान – ग्राम पंचायत छोटा लाम्बा में ग्रामीण महिलाओं ने विधायक सिनोदिया के समक्ष रोष जताकर ग्रामसेवक के बारे में भला बुरा कहा । महिलाओं ने विधायक को बताया कि उनका समय पर नरेगा भुगतान नहीं होता है। देर से भी पूरे रूपये नहीं मिलते है। चंद्रकांता छीपा, सुगनी बैरवा आदि महिलाओं ने आरोप लगाया कि ग्राम सेवक नाथूलाल छीपा की लापरवाही के चलते ४ माह बीत जाने पर भी श्रमिकों को भुगतान नहीं किया गया है। समय पर भुगतान नहीं होने के मामले कई पंचायतों में उजागर हुये। इस पर विधायक ने शीघ्र ही भुगतान करवाने का आश्वासन दिया।
माप में करते है गडबडी:- वहीं ग्रामीणों ने नरेगा में किये गये काम को मापने को लेकर तकनीकि सहायकों पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा नाप चौक सही तरीके से नहीं किया जाता है इस कारण श्रमिकों को भुगतान भी कम मिलता है। ग्रामीण नरेगा से किनारा करने में लगे है।
शिलालेखों पर नहीं पायलेट का नाम:- सेवा केन्द्रों के उद्द्याटन समारोह में सरंपचों ने शिलालेख पर नाम लिखाने में मनमर्जी दिखाई। परन्तु क्षेत्रीय सांसद सचिन पायलेट का नाम शिलालेख पर लिखवाने में किसी भी सरंपच ने अगुवाई नहीं दिखाई। शनिवार को जिन ग्राम पंचायतों के उद्द्याटन हुए उनमें कई पंचायतों में भाजपा जिला प्रमुख सुशील कवंर पलाडा का नाम भी लिखा था।
चौधरी ने किया दौरा
अरांई। कस्बे में अजमेर दुग्ध समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर किसानों के हाल जाने। रारी, चौसला, अंराई, कटसूरा, सील, आकोडिया, आदि गांवों का दौरा किया। किसानों की समस्याओं को लेकर चौधरी ने जल्द निपटाने का आश्वासन दिया। दौरे में पूर्व प्रधान रामनिवास किराडिया, पूर्व सरंपच मूलसिंह शेखावत, भागचन्द जाट कटसूरा, जालम बरिण्डियॉ, जीतराम जाट, शैतान नेतड, सहित युवा कार्यकर्ता साथ थे।
गौ राम कथा
अरांई। समीपवर्ती ग्राम सील में स्थित बालाजी मन्दिर में नो दिवसीय गौ रामकथा की शुरूआत रविवार से होगी। संचालक मण्डल के राधामोहन जाट ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य बस स्टैण्ड से बालाजी परिसर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। गौ राम कथा की तैयारियों को लेकर संचालक कमेटी के कार्यकर्ता जुटे रहे।