जलदाय विभाग की पानी टंकी साफ करने चढे 4 मजदुर बने मधुमक्खियों का शिकार

JALDAYE VIBHAG PANI KI TANKI 01 JALDAYE VIBHAG PANI KI TANKI 02अजमेर। रविवार सुबह अलवर गेट थाने के सामने जलदाय विभाग परिसर में बनी पानी की टंकी की सफाई करने चढे़ जलदाये विभाग के 4 कर्मचारीयों को सैंकडों फिट ऊपर मधुमक्खियांे ने अपना शिकार बना लिया। मधुमक्खियों के हमले से 2 कर्मचारी घायल हो गये जबकि दुसरे 2 कर्मचारीयांे ने पानी की टंकी में छिपकर अपनी जान बचाई। हादसा रविवार सुबह उस वक्त हुआ जब जलदाय विभाग के कर्मचारी पानी की टंकी को साफ करने के लिये लोहे की सीढीयों पर चढ़ने लगे तो पास ही लगे मधुमक्खियांे के छत्ता हिलने से मधुमक्खियां उड़ गई। मधुमक्खियांे ने टंकी पर काम कर रहे कर्मचारी हरदयाल और उसके साथी को डंक मार कर घायल कर दिया। जेईएन रामेश्वरलाल तंवर ने बताया कि टंकी पर करीब 15 छत्ते हैं, समय-समय पर छत्तों को हटाया जाता है। मगर मधुमक्खियां वापस छत्ता बना लेती हैं। हादसे से निपटने के लिये अलवर गेट थाने के पुलिसकर्मी और सेल्फडिफेन्स के कर्मचारीयों की सहायता से कर्मचारियों को टंकी से सुरक्षित उत्तरवाया। घटना को देखने के लिये कार्यालय के बाहर राहगीरांे की भीड जमा हो गई।

error: Content is protected !!