अजमेर। स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे सिरीयल मास्टर शैफ तृतीय में भाग्य आजमा रहे अजमेर के गुरप्रित अरोडा उर्फ हेप्पी सिंह टॉप 8 में अपनी जगह बना चुके हैं। पंजाब में ट्रेडीशनल फूड बनाने की टास्क में जीतने के बाद अपने परिवार और फ्रेन्डस से मिलने अजमेर पहुंचे हैप्पी सिंह का शनिवार शाम स्वामी कॉम्पलेक्स के फूड क्लब में विधायक अनिता भदेल, स्वामी समूह के सीएमडी कंवल प्रकाश किशनानी, भाजयूमो अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत सहीत अनेक प्रशंसकों ने हेप्पी को माला पहनाकर जीतने के लिये शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हेप्पी के मित्र नितीन के. कृष्णा, रॉकी, विशाल सहीत हेप्पी की मम्मी रविन्द्र कौर, भाई कंवलजीत, बहिन हरप्रीत आदि परिजन और रिश्तेदार मौजुद थे। इस अवसर पर सिख समाज के लोग, रिश्तेदार और परिवारजन ने फूल मालायंे पहनाकर हैप्पी को जीत की शुभकामनायें दी। हैप्पी ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां और भाई को देते हुए तमाम जनता का शुक्रिया अदा किया। गौरतलब है कि अजमेर में नसीराबाद रोड पर 3 साल पहले पंजाबी वीरसा रेस्टोरेन्ट खोलने वाले हेप्पी सिंह की माता रविन्द्र कौर बताती है कि पुत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं। बचपन से कूकंींग का शौक रखने वाले हेप्पी घर वालों की गैर मौजुदगी में कुछ ना कुछ व्यंजन बनाते रहते थे।