सरवाड़ बंद का छठा दिन, तनाव बरक़रार, स्थिति शांतिपूर्ण

sarwar 1sarwar 2सरवाड़। हिन्दू उत्सव समिति के आह्वान पर आज बंद का छठा दिन है । गोपाल वाटिका में पार्किंग के मुद्दे,गणगौरी चौक से अतिक्रमण हटाने एवम भजन संध्या में जा रहे दो युवको के साथ मारपीट करने के मामले में सरवाड़ 5 दिन तक बंद रहा । बंद के चलते पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है । मामले पर नजर रखने के लिए जिला कलेक्टर वैभव गालरिया,पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव , एडीएम गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित जिले सहित अन्य जिलो के प्रशासनिक एवम पुलिस अधिकारी क्षेत्र के दौरे  कर  रहे है । रविवार रात्रि जिला कलेक्टर वैभव गालरिया,पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने समजाईश का प्रयास करते हुए हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ली और वार्ता की, मगर कुछ बिन्दुओ पर सहमति नही बनने पर वार्ता असफल रही एवम हिन्दू उत्सव समिति का  बंद का आह्वान जारी रखा । बंद के चलते नगरवासियों को खाद्य पदार्थो की आपूर्ति के लिए राशन की दुकानों पर प्रशासन आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करा रहा है । क्षेत्र में धारा 144 लागू होने से एक स्थान पर अत्यधिक लोगो की भीड़ एकत्रित होने पर पाबंदी है । प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है । मामले की नजाकत को देखते हुए ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी भी सतर्क है ।
यह है मामला-
दिनांक 17 अप्रैल को गोपाल बावड़ी का गेट तोडा गया एवम उसमे जबरन पार्किंग कराकर वहा विराजित कृपालदास जी महाराज को कथित धमकिया देकर वह स्थान छोड़ने के लिए मजबूर किया गया । इस घटना पर रोष जताते हुए हिन्दू समाज के आह्वान पर उसी दिन से सरवाड़ बंद है । गेट तोड़ने के आरोपियों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया है । उसी दिन रात को भजन संध्या में भाग लेने जा रहे दो युवको के साथ समुदाय विशेष के युवको ने मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया एवम उनकी मोटर साईकिल जला दी । प्रशासन ने गोपाल बावड़ी को धारा 145 के तहत कुर्क कर वहा रिसीवर नियुक्त कर वह अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित कर दी  है ।   हिन्दू समाज ने सभी मांगे पूरी होने पर ही बाजार खोलने की बात कही है । हिन्दू समाज की मांगे है कि  थानाधिकारी का स्थानांतरण किया जाये,गणगौरी  चौक से अतिक्रमण हटाने,मारपीट के आरोपियों को खिलाफ कार्यवाही करने,महाराज को ससम्मान गोपाल बावड़ी में विराजित करने,गोपाल बावड़ी से धारा 145 हटाई जाये । हिन्दू समाज की पार्किंग हटाने,गेट तोड़ने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को पूरी कर ली गयी है ।
-उज्ज्वल जैन
error: Content is protected !!