अजमेर। न्यायालयों में लिपिक और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यार्थीयो को पास कराने के नाम पर लाखो रूपये की राशि लेने के नाम पर एसीबी की टीम ने अजमेर और केकड़ी में 2 वकीलो और केार्ट में काम करने वाले दो बाबू के घर और कार्यालयो पर सर्च कार्यवाही को अंजाम दिया। एसीबी को चारो के यहां से करीब 18 लाख रूपये की नकदी और रोड़ नम्बर की पर्चीयां बरामद की थीं। एसीबी ने चारो आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 29 अप्रैल तक रिमांड पर सौंप दिया गया।
अजमेर की अदालत में लिपिक भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थीयो को पास करने के नाम पर पैसा वसूलने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो वकिल, दो एलडीसी सहित 5 लोगो के घर और कार्यालयों पर छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस मामले में 4 जनो को हिरासत में लिया गया। वहीं ज़िला एवं सत्र न्यायाधिश और परीक्षा के प्रभारी अधिकारी अजय कुमार शारदा को एपीओ किया गया। इस विषय में बार कॉन्सिल ऑफ राजस्थान के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अजमेर से बार अध्यक्ष राजेश टंडन और पूर्व अध्यक्ष किशन गुर्जर को शामिल कर इस प्रकरण की पूरी जांच 48 घंटो में बार कॉन्सिल आफॅ राजस्थान को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।