पुष्कर के मारवाड़ बस स्टेंड पर फैन्सी स्टोर में लगी आग

pushkar aag 01 pushkar aag 02पुष्कर। पुष्कर के मारवाड़ बस स्टैंड पर बुधवार सुबह अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी। मारवाड़ बस स्टेड़ से ताराचंद नागौर की फैन्सी की दुकान से अचानक धुंआ निकलता देख लोग सख्ते में आ गये जैसे ही पता चला दुकान में आग लग गयी है। लोगो ने अपने निजी संसाधनो से आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये। मौक पर पुष्कर पुलिस भी पंहुच गयी। इससे पहले की पालिका की फायर ब्रिगेड आती दुकान का सारा माल खाक हो गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॅार्ट सर्किट को माना जा रहा है लेकिन सच्चाई जांच के बाद ही सामने आयेगी।

error: Content is protected !!