मंदिरो में सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या के आयोजन

bhajan sandhya 01 bhajan sandhya 02अजमेर। बुधवार रात अनेक मंदिरों में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण, भजन संध्या और अखंड रामायण पाठ सहीत सुंदरकांड पाठ के आयोजन हुए जिनमें श्रद्धालूओ ने बडे भक्तिभाव से भाग लेकर धर्मलाभ कमाया।
बजरंगगढ मंदिर पर आयोजित भजन संध्या में भजन गायकों ने देर रात तक बालाजी की स्तुति की। प्रस्तुत भजनो पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे।
अजय नगर स्थित न्याय वाले बालाजी मंदिर पर हनुमान जंयती महोत्सव की पूर्व संध्या पर सेवन स्टार ऑरकेस्ट्रा के रामभाई पार्टी के कलाकारों ने अपने भजनो से बालाजी को रिझाया। इस मौके पर हनुमान बने कलाकार ने पूर्व पार्षद रमेश मारू को अपने कंधो पर उठा कर खुब नचाया।

error: Content is protected !!