पीड़ित को बातो में फंसा कर चार तोला सोना लूटा

अजमेर। क्रिश्चयनगंज चर्च के पास रहने वाले पीसी सुराणा रोज की तरह रामभवन के सामने वासुपूज्य भगवान के मंदिर में नियमित पूजा के लिए गुरूवार सुबह साढे 6 बजे घर से निकले और पूजा करने के बाद बच्चो को टॉफियां बांटते हुए घर की ओर लौट रहे थे तभी पीछे से तीन युवको ने सुराणा को आवाज लगायी और बताया कि मर्डर हो गया हैं अखबार नही पढा क्या। सुराणा कुछ समझ पाते इससे पहले ही शातिर युवकों ने अपने आपको पुलिस बताकर गले में पहनी सोने की चैन और हाथ में पहना सोने का बै्रसलेट उतरवा कर रूमाल में रखवाया और चल दिये। जब घर में घुसते ही सुराणा ने रूमाल जेब से निकाला तो उनके पैरो तले ज़मीन खीसक गयी। रूमाल खाली था और उनके स्वर्ण आभूषण शातिर लूटेरे लेकर फरार हो चूके थे। सुराणा ने क्रिश्चयन गंज थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने तुरंत पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी। मगर पुलिस के हाथ हमेशा की तरह कुछ नही लगा। सुराणा अपने 4 तोले सोने के आभूषण लूटवा चूके थे। अब देखना यह होगा कि पूर्व की वारदातो की तरह पुलिस को नाकामी हाथ लगती है या नकली पुलिस बनकर भोले-भाले नागरिकों को लूटने वाले शातिरांे को पकड़ने में कायमयाबी मिलती है।

error: Content is protected !!