अजमेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ एकीकृत के द्वारा गुरूवार को ज़िला कलेक्ट्रट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महासंघ के ज़िला अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारी वर्ग को लुभाने के लिए 13 वादे किये थे। जिनमे से अधिकांश वादे आज तक पूरे नही किये। सोनी ने कहा कि 1 मई को मजदूर दिवस पर सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर सरकार को चेतायेगें और 4 जुलाई से राज्य व्यापी हड़ताल पर चले जायेगें। इस मौके पर मंत्रालयिक, लेखा, शिक्षक, चिकित्सा, अधिनस्थ, तकनीकि और सहायक कर्मचारी मौजूद थे।