ब्लड डोनेशन के लिए उपयुक्त उपकरण किये भेंट

maveer international 02अजमेर। महावीर इंटरनेशनल के द्वारा शुक्रवार को डिज़िटल ब्लड वेट मशीन सहीत ब्लड डोनेशन के दौरान काम में लिये जाने वाले उपकरण और संसाधन जेएलएन अस्पताल की जोनल ब्लड बैंक में भंेट की। इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष पदम चंद जैन, अनिल लोढ़ा, संजय जैन, लोकेश कोठारी, उत्तम पंचौरी सहीत कई पदाधिकारी मौजूद थे। संजय जैन ने बताया कि ब्लड बैंको लगभग 12 हजार रू का सामान भेंट किया गया है।

error: Content is protected !!