केन्द्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री ने उर्स मेला व्यवस्था संबंधी बैठक ली

jiyarat 01अजमेर। केन्द्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री निमोंग इयरिंग ने ख्वाजा साहब की 801 वें सालाना उर्स के मौके पर आने वाले जायरीन के लिए गर्मी को देखते हुए पुख्ता इंतजाम करने को कहा है उन्होंने कहा कि अभी से ही तेज गर्मी प्रारम्भ हो गई है मई में तापमान और अधिक बढे़गा जिसे देखते हुए विशेष इंतजाम करने होंगे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रातः अपनी अजमेर यात्रा के दौरान सर्किट हाउस में उर्स संबंधी बैठक ले रहें थे, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन द्वारा ख्वाजा साहब के उर्स में हमेशा जायरीनों के लिए बेहतर इंतजाम किये जाते है और इस बार भी सभी पुख्ता इंतजाम होंगे फिर भी छाया, पानी व चिकित्सा पर विशेष ध्यान देना हांेगा।
jiyarat 02निमांेग ने उर्स में आने वाले जायरीन की संख्या, उन्हें ठहराने के लिए बनाई जाने वाली विश्राम स्थलियों, विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले इंतजामों की विस्तार से जानकारी ली और खुशी जाहीर की पूरी दुनिया से अकीकतमद उर्स में आते है। उन्होंने कायड़ विश्राम स्थली पर जायरीन के ठहरने के लिए छाया और पानी की माकुल व्यवस्था करने के निर्देश दरगाह कमेटी को दिये।
अतिरिक्त कलक्टर शहर एवं उर्स मेला मजिस्ट्रेट जे.के. पुरोहित ने उर्स के चढ़ाए जाने वाले झण्डे से लेकर बड़े कुल की रस्म तक होने वाले आयोजन एवं जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले इंतजामों की जानकारी दी, और बताया कि लगभग 7 लाख जायरीन उर्स के दौरान अजमेर आते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव तथा नरेन्द्र चौधरी ने उर्स के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जयसिंह राठौड़ ने उर्स के दौरान यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए किये जाने वाले इंतजामों के बारे में बताया।
दरगाह कमेटी के कार्यवाहक नाजिम मौहम्मद अफजल ने उर्स की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के सभी अधिकारी मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!