अजमेर। जोन्सगंज भैरव मन्दिर पर शनिवार को विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दूरदर्शन की कलाकार ऊशा शर्मा, जयपुर से रमेश चौधरी सहित कोटा से आई झांकी मण्डली ने विभिन्न देवी देवताओं के सजीव रूप धारण कर श्रृद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरी रात चले जागरण में माता और भैरव के भजन और भैंटे सुनाकर जयकारे लगवाये। अलसुबह आरती के साथ सभी को प्रसाद वितरित किया गया।