चाईनिज आईटमों की होली जलाकर चीन के साथ भारत सरकार को दी चेतावनी

chin ki sena 01 chin ki sena 02अजमेर। चीन की सैना भारतीय सीमा में 19 किमी अन्दर जबरन घुसकर अपना कब्ज़ा जमा रही है और केन्द्र सरकार चुप होकर बैठी है, इस का विरोध करते हुए शिवसेना पदाधिकारी आनासागर चौपाटी पर चाईनिज आईटमों की होली जलाकर सभी तरह के चाईनिज आईटमों का बहिष्कार करने का आव्हान किया और सरकार से मांग की कि तत्काल चाईनिज आईटमों की भारतीय बाजारों में बिक्री पर रोक लगाई जाये। प्रदर्शन करने वालों में शिवसेना जिला प्रमुख मुन्नालाल शर्मा, मनोहर सिंह राजावत, सुनिल गौड, भुपेन्द्र कच्छावा, भीष्म बदलानी, दिलीप मोटवानी, जयकिशन समतानी, मनोज शर्मा, जीतेन्द्र सौंलकी सहीत अनेक कार्यकर्ता मौजुद थे।

error: Content is protected !!