पटवारियों व कानूनगो ने किया कार्य का बहिष्कार

01-05-13 - kekri 02
तहसील के बाहर धरना देते पटवारी व कानूनगोगण

केकड़ी। राजस्थान पटवार संघ व राजस्थान कानूनगो संघ के तत्वावधान में समस्त पटवारियों व कानूनगों ने कार्य का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार रजनी माधीवाल को सोंपा। इससे पूर्व समस्त पटवारियों व कानूनगो ने तहसील कार्यालय के बाहर सरकार की नितियों के विरोध में प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया। मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में बताया गया हैं कि भटनागर कमेटी द्वारा पटवारियों तथा कानूनगों के वेतन की अनदेखी एवं पटवार संघ के साथ माह जनवरी 2013 में हुए समझोते की क्रियान्विति नहीं होने से पटवारियों एवं कानूनगो में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। ज्ञापन में बताया गया हैं कि पटवारी का वेतन, पे बैण्ड 2 में ग्रेड पे 3200 व कानूनगो का 4200 करने की मुख्य मांग अबतक भी अपूर्ण हैं। नायब तहसीलदार पद पर सीधी भर्ती बंद कर पटवारी व कानूनगों को कम से कम तीन समयबद्ध पद्दोन्नति सुनिश्चित करने,रिक्त पटवार व कानूनगो मण्डलों के कार्य के लिये अलग-अलग मूल वेतन के बराबर मानदेय देने,नामांतरण में पुलिस कार्यवाही नहीं करने बाबत, परिपत्र जारी करने जैसी शेष मांगों के लिये कमेटी गठित कर तीन माह में रिपोर्ट प्राप्त करने जैसी मांगे सम्मिलित हैं। ज्ञापन में यह भी लिखा गया हैं कि 21 मई 2013 तक कमेटी गठित नहीं करने पर समस्त पटवारियों व कानूनगों द्वारा 22 मई 2013 को सामुहिक अवकाश लेकर राजस्व मण्डल पर धरना व प्रदर्शन दिया जायेगा।
ज्ञापन में यह भी लिखा गया हैं कि सरकार द्वारा समय पर पटवारियों की भर्ती नहीं करने, भूअभिलेख निरीक्षक पदों पर पद्दोन्नति नहीं देने से पटवारियों व कानूनगों पर तीन-तीन अतिरिक्त हलकों का कार्यभार बढ़ गया हैं। पटवारी व कानूनगो शारीरिक व मानसिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। संगठन महासमिति द्वारा लिये गये निर्णय की पालना में 14 जून 2013 से पटवारी व कानूनगों रिक्त पदों पर कार्य नहीं करेंगे तथा बस्ता तहसील में जमा करवा देगे। ज्ञापन की प्रतियां राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख्या सचिव राजस्व को प्रेषित कर न्यायोचित मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की गई हैं।

01-05-13 kekri 01
इंस्पायर अवार्ड भेंट करते अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण

प्रद्युम्र गुर्जर को 5000 का अवार्ड
क्षेत्र के ग्राम निमोद के नॉडल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र प्रद्युम्र गुर्जर पुत्र स्व. मोहनलाल गुर्जर को इंस्पायर अवार्ड 5000 रूपये का ड्राफ्ट बुधवार को कांग्रेस के केकड़ी ब्लॉक महामंत्री शैलेन्द्रसिंह शक्तावत, विकास अधिकारी मोहित दवे, ब्लॉक कोर्डिनेटर एस.एन.न्याती, कार्यकारी अध्यक्ष रतन पंवार, पंचायत समिति सदस्य गोपाल सैन के द्वारा दिया गया। विद्यालय के प्रभारी अध्यापक रोडू लाल बैरवा ने बताया कि नॉडल कलस्टर विद्यालय के अधीनस्थ 15 विद्यालयों में से निमोद विद्यालय के कक्षा 8 के विद्यार्थी प्रद्युम्र गुर्जर द्वारा गणित एवं विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा 5000 का इंस्पायर अवार्ड देकर छात्र को प्रोत्साहित किया हैं। इस अवसर पर छात्र के दादा रामकरण गुर्जर पौते को इनाम लेते देखकर गद्गद् हो गये।

3 नये पशु चिकित्सालय स्वीकृत, एक होगा क्रमोन्नत
क्षेत्रीय विधायक व मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र में 3 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने एवं एक पशु चिकित्सा उपकेन्द्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता रतन पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पिपलाज के पशु चिकित्सा उपकेन्द्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है तथा ग्राम गोयला, चितीवास एवं टांटोटी में नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

6 स्कूल हुए क्रमोन्नत 9 खुलेगें नये
क्षेत्रीय विधायक व मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र की 6 राजकीय प्राथमिक विद्यालय को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने तथा 9 नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता रतन पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधायक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर क्षेत्र के गोरधा ग्राम पंचायत के सोक्या का खेडा, खीरियां ग्राम पंचायत के इन्द्रापुरा, देवगांव पंचायत के शम्भूनगर, ग्राम पंचायत लसाडिया के एकलसिंहा, मेवदाकलां और प्रान्हेड़ा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार मेवदाकलां ग्राम पंचायत के गंगानिवास, सावर ग्राम पंचायत के माधोसागर, धून्धरी ग्राम पंचायत के देवपुरा मजरा, कालेडा कंवर जी ग्राम पंचायत के विस्थापित बिसलपुर कॉलोनी, बघेरा ग्राम पंचायत के बागरियों की ढाणी तथा कीरों मोहल्ला पारा में व खवास ग्राम पंचायत के खारोलों का झौपड़ा-किशनपुरा व ग्राम पाडलिया तथा ग्राम पंचायत शेरगढ के सोल्या भील बस्ती में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

 

पीयूष राठी

error: Content is protected !!