नोनिहालों को विटामिन ए की खुराक पीलाई

jila parishad 01 jila parishad 02अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा और भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने बुधवार को 1 महीने तक चलने वाले विटामिन ए विशेष अभियान का शुभारंभ फिता काटकर किया और नोनिहालों को विटामिन ए की खुराक पीलाई। जिला परिषद के एसीओ किशोर कुमार ने बताया कि 30 अप्रेल से 30 मई तक विटामिन ए अभियान 0 से 5 साल के बच्चों के लिये चलाया जा रहा है। आज 1 मई को जिला प्रमुख पलाड़ा ने लोहाखान आंगनबाडी केन्द्र से नोनिहालों को विटामिन ए की खुराक पीलाकर अभियान का शुभारंभ किया है। जो 30 मई तक जारी रहेगा।

error: Content is protected !!