पुष्कर। पुष्कर के भटबाय गणेश मंदिर के पास स्थित एक फार्महाउस में चल रहे 5 दिवसीय नेचुरल थेरेपी कैम्प का समापन बुधवार को हो गया। समापन समारोह में तहसीलदार प्रदीप कुमार चौमाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद थे। शिविर में उद्यपुर के जाने माने वैद्य यूनुस कुरैशी ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान रिड की हड्डी, कमर दर्द, गर्दन दर्द सहीत कई जटीलतम् बिमारीयों से जुड़े 700 रोगीयों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। पुष्कर के समाज सेवी रामेश्वरलाल गहलोत ने बताया कि उनकी पत्नि का ईलाज भी नेचुरल थेरेपी से सफलतम संपन्न हुआ है। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने पुष्कर के लोगांे के लिये यहां शिविर आयोजित किया है। तहसीलदार प्रदीप कुमार चौमाल ने बताया कि उन्होंने भी शिविर के दौरान स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है।