बुजूर्ग दंपत्ति ने पुलिस कप्तान गौरव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा

sp gyapan kete ke liye 02केकड़ी। तहसील केकडी गांव पारावाया कालेड़ा से आये बुर्जूग दंपत्ति ने ज़िला पुलिस कप्तान गौरव श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर पुलिस थाना केकड़ी द्वारा लडकी भगा ले जाने के झूठे आरोप में पुलिस द्वारा पकडे गये अपने विकंलाग बेटे को छोडे जाने की मांग की। विकलांग के पिता मोहन ने बताया कि बेटा गोपी सिंह बिना ट्रायसाईकिल के चल फिर नही सकता तो लडकी को कैसे भगा सकता है लेकिन पुलिस उसे 27 अप्रैल के जबरन उठा ले गयी और अब तक हिरासत में रख रखा है और उसे निरंतर प्रताडित किया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!