अजमेर। मंागलीयावास थाना अन्तर्गत मियांपुर की रहने वाली ग्रामीण महिला संपत्ति अपने बेटे सोनू के साथ शुक्रवार सुबह कैसरगंज बाजार में खरीददारी करने आई थी। तभी दो शातिर युवकों ने महिला को ठगी का शिकार बनाकर उसके सोने चांदी के आभुषण लुट लिये। जीसीए कॉलेज चौराहे के पास आये दो युवकों ने महिला को उसके बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा दिलाकर बातचित में उलझाया और गले में पहना आधा तोला वजनी मांदला और दोनों कानों में पहने आधा तोले सोने के टोप्स उतरवाये और कहा कि अपनी बीवी के लिये ऐसे ही गहने बनवाने हैं कहकर पलक झपकते ही दोनांे फरार हो गये। कैसरगंज पुलिस चौकी पहुंची महिला ने अपने साथ हुई इस ठगी की दास्तान पुलिसकर्मीयों को सुनाई। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास ठगों को पकड़ने के लिये जाल भी बिछाया लेकिन नाकाम रहे।
