अजमेर। रामगंज में रहने वाली विवाहिता ने अपने साथ पढने वाले सहपाठी पर ही दोस्ती के दौरान दुराचार कर दगा देने और उस वक्त अशलील क्लीपिंग बनाकर लम्बे समय तक देहशोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस कप्तान से मुकदमा दर्ज कर आरोपीयांे को सजा दिलाने की मांग की। पीड़िता ने बताया कि महेशचन्द्र प्रेमी नामक युवक ने जनवरी साल 2012 में नोट्स देने के बहाने उसे घर बुलाकर उसेे नशीला पदार्थ पीलाकर उसके साथ दुराचार किया और उसकी क्लीपिंग बना ली। इसके बाद लम्बे समय तक क्लीपिंग इंटरनेट पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे संबंध बनाता रहा और 2 लाख रूपयों की मांग की। पीड़िता के परिजनों ने बदनामी के डर से महेशचन्द्र प्र्रेमी और उसके परिवार वालों को 2 लाख रूपये दे दिये। इसके बाद पीड़िता ने आर्य समाज में दुसरी शादी कर ली लेकिन अब फिर से आरोपी महेश 5 लाख रूपयांे की मांग कर रहा है और झुठे आरोप में फंसाने की धमकी दे रहा है।
