अजमेर। शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाईट हेक होने का गम्भीर मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद आरपीएससी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये वेबसाईट पर डाली गई अवांछित पोस्ट हटाकर उसके पासवर्ड बदल दिये है और मामले की जांच शुरू कर दी। इस पूरे मामले में आरपीएससी के सचिव डॉ. केके पाठक ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे उन्हे आरपीएससी की ऑफिसियल सूचनाओं से संबधित न्यूज सेक्सन वाली साईट पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो अवांछित पोस्ट डालने की सूचना मिली। इन अवांछित पोस्टों में एक में पाकिस्तान जिन्दाबाद और दूसरी पोस्ट में देयर टू कन्टेक्ट मी लिखा हुआ था। इस तरह की सूचना मिलते ही आरपीएससी ने अपनी वेबसाईट पर डाले गये अवांछित लिंक हटा दिये और वेबसाईट का पासवर्ड बदल कर उसे सर्विलान्स पर रख दिया। हम आपको बता दे कि आरपीएससी की दो वेबसाईटे है। एक आन लाईन आवेदन की जो पूरी तरह सुरक्षित है और दूसरी आफिसियल सूचनाओ की जिसके न्यूज सैक्शन में ये दो अवांछित पोस्टे डाली गई थी। बहरहाल वेबसाईट हेक होने का मामला सामने आते ही राजस्थान लोक सेवा आयोग पूरी तरह सर्तक हो गया है। मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।