भारतीय सिंधु सभा के उपाध्यक्ष शिवाजी का निधन

shrandhajaliअजमेर। भारतीय सिंधु सभा, अजमेर के उपाध्यक्ष शिवाजी (शंकरलाल) भंभोमल का शनिवार को जयपुर में अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उन्हें गत दिवस अजमेर में दिल का दौरा पड़ा था। वे 67 वर्ष के थे। वे अजमेर में संघ के पुराने प्रमुख स्वयंसेवकों में शुमार थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। उनके निधन पर सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक नवलराय बच्चानी, महेन्द्र तीर्थानी व कंवलप्रकाश किशनानी ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!