अजमेर। नगर की धार्मिक संस्था श्रीश्याम प्रेम मंडल के द्वारा श्री श्याम बाबा का 20वां वार्षिकोत्सव 4 और 5 मई को बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार को मदार गेट स्थित सूरजकुंड मंदिर से बाबा श्याम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंे दिल्ली के कलाकारों द्वारा सजाई गई सजीव झांकिया आकर्षण का केन्द्र रहीं। शोभायात्रा में रंगीन परिधान पहने बाबा श्याम के सेवक हाथों में निशान लिये पुरे रास्ते बाबा के जयकारे लगाते भजनों की धुनों पर नाचते गाते गांधी भवन, चुडी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, खाईलेण्ड मार्केट, स्टेशन रोड होते हुए दोबारा मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा के स्वागत के लिए नगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 51 तोरणद्वार बनाये गये और पूरी शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई।
श्याम प्रेम मंडल के सदस्य सतीश बसंल ने बताया कि 5 मई को रात 8 बजे से मदार गेट चौराहे पर आयोजित भजन संध्या में बॉलीवुड के पार्श्व गायक विपिन सचदेवा, अलीगढ के विमल दीक्षित पागल और अजमेर के विमल गर्ग श्याम बाबा केा अपने भजनो से रिझायेंगें। कार्यक्रम में मुंबई के संगीत ग्रुप के साथ जयपुर की नीज़ाम एंड पार्टी अपनी कला और संगीत का जादू बिखेरेंगें।