निरंकारी मण्डल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

sant nirankari baba rakat dan shivir 01 sant nirankari baba rakat dan shivir 02अजमेर। संत निरंकारी मण्डल द्वारा हर साल मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। 5 मई रविवार को आशागंज स्थित निरंकारी मण्डल में लगने वाले विशाल रक्तदान शिविर से पुर्व शनिवार शाम स्टेशन रोड स्थित इन्दिरा गांधी स्मारक से वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली को यातायात उपअधीक्षक जयसिंह राठौड ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। निरंकारी प्रवक्ता नानक भाटीया ने बताया कि वाहन रैली मदार गेट, चुडी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल, बजरंगगढ चौराहा, वैशाली नगर से आनासागर लिंक रोड, जेएलएन अस्पताल, अग्रसेन चौराहा, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड होते हुए रामगंज पहुंची। नानक भाटीया ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मानव एकता को समर्पित करते हुए किया जायेगा जिसमें निरंकारी संगत के साथ आम नागरिक भी मानव सहायता के लिये अपने रक्त का दान करेंगे।

error: Content is protected !!