लोक अधिकार परिषद की सामूहिक बैठक सम्पन्न

lok adhikar parishad ke bathak  01अजमेर। लोक अधिकार परिषद की सामूहिक बैठक शनिवार को फव्वारा चौराहा स्थित कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सन्नी पारीक की अध्यक्षता में आयोजित की गइ पारीक ने परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ तपीश गोयल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। गोयल ने अपराध अत्याचार और भ्रष्टाचार से सदेव लडाई लडने और आमजन की निस्वार्थ भाव से सेवा और सहायता करने की शपथ ली। इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजुद थे।

error: Content is protected !!