केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने की दरगाह जियारत

delhi se aye kendriye swasthiye mantri 02 delhi se aye kendriye swasthiye mantri 01अजमेर। शनिवार को दिल्ली से आये केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एएच खान चौधरी ने सपरिवार ख्वाजा साहब की बारगाह में हाजरी देकर अमनचेन भाईचारे के साथ उर्स के पुरसुकून मुकम्मल होने की दुआ की। एएच खान ने बताया कि उर्स मेले में जायरीनों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिये वे केन्द्र और राज्य सरकार से अलग अलग बातचित कर सुविधाएं मुहैया करोन की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे तो हर साल इस विश्व स्तरीय मेले के लिये सरकार और प्रशासन अपनी ओर से माकुल इंतेजाम करता है। उन्होंने ख्वाजा साहब की बारगाह में फूल और चादर पेश कर परिवार सहित दुआ की।

error: Content is protected !!