अजमेर। गंज थाना अन्तर्गत दिल्ली गेट के अन्दर शनि मंदिर के पास संचालित रेस्टोरेन्ट में नशीला पदार्थ मिलाकर हुक्का पीलाने की सूचना पर गंज थाना प्रभारी चेतना भाटी के नेतृत्व में एसआई महेशचन्द, कांस्टेबल भंवरसिंह, समदर सिंह, दीलीप सिंह और शिवचन्द ने शनि मंदिर के पास वाली गली में जैसे ही दबीश दी हुक्का पीने वाले बच्चे और युवक पुलिस को देखकर भाग खडे़ हुए। पुलिस ने ा हुक्काबार
संचालन कर रहे मोहम्मद शाकिर को दस्तियाब किया उसने बताया कि गेस्ट हाउस को ठेके पर लेकर चला रहा है। पुलिस ने गेस्ट हाउस की तलाशी ली तो वहां से 1-1 किलो 3 डिब्बे अलफकर, अफजल और रॉयल ब्राण्ड के मिले जिनमें निकोटिन युक्त मोलाशेश पदार्थ 2 चिमनी, पाईप लगा हुआ हुक्का, सिगडी सहित अन्य सामान मिला। जब उससे लाईसेंस मांगा तो उसके पास लाईसेंस भी नहीं था। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मोहम्मद शाकिर को गिरफ्तार कर लिया।