अजमेर। रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो और पारसमल खासगीवाला ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को इंडोर स्टेडियम के सेमिनार हॉल में ह्नदय और फेफडों के पुर्नजीविकरण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के अध्यक्ष राटेरीयन डॉ. राजकुमार खासगीवाला ने बताया कि इस सेमिनार का विधिवत उद्घाटन जिला कलेक्टर वैभव गालरिया ने किया। इस कार्यक्रम में शहर की सुप्रसिद्ध
ऐनेस्थेटिस्ट डॉ. मीनल खासगीवाला ने डमी पर डेमोस्ट्रेशन और प्रोजेक्टर पर फिल्म के माध्यम से बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को किस तरह से प्राथमिक चिकित्सा दी जाये ताकि उनकांे हॉस्पिटल तक जीवित पहुंचाया जा सके। डॉ. मीनल ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में अगर प्राथमिक चिकित्सा सही समय पर सही तरह से नहीं दी जाती है तो प्रति मिनट 7 से 10 प्रतिशत मृत्यु दर बढ़ सकती है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि इस तरह की जानकारी को आमजन तक पहुंचाया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग यह जानकारी हांसिल करके लोगों के जीवन की रक्षा कर सकें। कार्यक्रम में शहर की अनेक सामाजिक, समाजसेवी और गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारीयांे ने हिस्सा लिया। आखिर में असिस्टेन्ट गवर्नर, जगदीश वच्छानी ने आभार व्यक्त किया।
