अजमेर। एनएसयुआई और राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्हौत्रा के नेतृृत्व में सरबजीत सिंह को श्रद्वांजलि अर्पित की। छात्रनेता सुनिल लारा, रूपसिंह नायक, लोकेश कोठारी, अजीत चोपडा, चन्द्रकान्त पालीवाल, दीपक मीणा सहित अन्य छात्रों ने सरबजीत के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्तीयांजलाई और उनकी आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्हौत्रा और लारा ने बताया कि अजमेर आने वाले पाक नागरिकों का विरोध किया जायेगा। पाकिस्तान की जेल में भारतीय कैदी सरबजीत को साजिश के तहत मारने वालों को सरकार कडे कदम उठाकर सजा दिलाये ताकि कोई और कैदी के साथ पाकिस्तान इस तरह की हिमाकत ना कर सके।
