निगम द्वारा एक लाख 75 हजार 787 कनेक्षन जारी

avvnl-logo5अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत् वित्तीय वर्ष 2012-13 में विभिन्न श्रेणी के कुल एक लाख 75 हजार 787 कनेक्षन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है। जिसमें सर्वाधिक घरेलू विद्युत कनेक्षन एक लाख 45 हजार 416 है।

औद्योगिक कनेक्षन
निगम के प्रबंध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2012-13 में दो हजार 200 औद्योगिक कनेक्षन जारी किए गए है। जिनमें एक हजार 382 कनेक्षन लघु उद्योगों को, 580 मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 238 कनेक्षन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गए। उन्हांेने बताया कि जारी किए गए कनेक्षनों में अजमेर जिला सर्किल में 498, राजसमंद में 338, नागौर में 275, उदयपुर में 240, भीलवाड़ा में 233, सीकर में 200, अजमेर शहर में 119, चितौड़गढ़ में 88, झुंझुनूं में 78, बांसवाड़ा में 61, डूंगरपुर में 51 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 19 औद्योगिक कनेक्षन जारी किए गए है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 2558 कनेक्षन
प्रबंध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल दो हजार 558 कनेक्षन जारी किए गए है। जिसमें सीकर में 645, झंुझुनूं में 621, नागौर में 540, भीलवाड़ा में 305, अजमेर जिला सर्किल में 277, अजमेर शहर में 88, उदयपुर में 35, चितौड़गढ़ में 23, राजसमंद में 18, बांसवाड़ा में 4 तथा डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ सर्किल में एक-एक कनेक्षन जारी किए गए है।
12 हजार 884 कृषि कनेक्षन जारी
निगम के प्रबंध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2012-13 में कुल 12 हजार 884 कृषि कनेक्षन जारी कर किसानो को राहत प्रदान की है। जारी किए गए कृषि कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन उदयपुर सर्किल में 2 हजार 265 कनेक्षन जारी किए गए हैं जबकि भीलवाड़ा में दो हजार 3, चितौड़गढ़ में एक हजार 334, झंुझुनूं में एक हजार 129, सीकर में एक हजार 13, अजमेर जिला सर्किल में 737, राजसमंद में 472, डूंगरपुर में 904, बांसवाड़ा में 570, नागौर में 385, अजमेर शहर में 213 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 859 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।
घरेलू कनेक्षन जारी
निगम के प्रबंध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2012-13 में कुल एक लाख 45 हजार 416 घरेलू कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं के घरों को रोषन किया है। जारी किए गए घरेलू कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन उदयपुर सर्किल में 21 हजार 284 जारी किए गए है जबकि नागौर में 20 हजार 519, झंुझुनूं में 16 हजार 227, सीकर में 15 हजार 394, अजमेर जिला सर्किल में 14 हजार 753, भीलवाड़ा में 14 हजार 593, बांसवाड़ा में 11 हजार 637, राजसमंद में 7 हजार 736, डूंगरपुर में 7 हजार 671, अजमेर शहर में 6 हजार 866, चितौड़गढ़ में 5 हजार 397 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 3 हजार 339 घरेलू कनेक्षन जारी किए गए है।
प्रबंध निदेषक ने बताया इन कनेक्षनों के अतिरिक्त 12 हजार 257 अघरेलू कनेक्षन, 110 स्ट्रीट लाईट कनेक्षन तथा 362 मिश्रित लोड कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।

निगम के पैंषनर्स को भी मंहगाई राहत की किष्त स्वीकृत

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त पैंषनर्स को राज्य सरकार के निर्देषानुसार 1 जनवरी, 2013 से मंहगाई राहत में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी आठ प्रतिषत होगी।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि निगम के पैंषनर्स को अब पैंषन के साथ बढ़ी हुई मंहगाई राहत 80 प्रतिषत अप्रेल माह की पैंषन के साथ मिलेगी। बढ़ी हुई मंहगाई राहत की एरियर किस्त एक जनवरी से 31 मार्च, 2013 तक (तीन माह) का भुगतान पैंषनर्स को दो समान किष्तों में मई एवं जून,13 की पैंषन के साथ देय होगी, जो जून एवं जुलाई,13 माह में मिलेगी।

error: Content is protected !!