उर्स का झंड़ा कल चढ़ेगा

dargahe urse janda 01 dargahe urse janda 02अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 801 वें सालाना उर्स का झंड़ा कल 7 मई को सायंकाल चढ़ेगा । इसके साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरूआत भी हो जायेगी ।
उर्स के झंड़े का जुलूस असर की नमाज के बाद सायंकाल लगभग साढ़े पांच बजे कव्वाली के साथ गेस्ट हाऊस से शुरू होकर दरगाह के सबसे ऊंचे बुलंद दरवाजे पर झंड़ारोहण के साथ संपन्न होगा । झंड़ारोहण को पर्चम कुशाई भी कहते हैं ।
जिला मजिस्ट्रेट श्री वैभव गालरिया ने 7 मई को झंड़े के जुलूस के लिए दरगाह गेस्ट हाऊस, लंगरखाना गली तथा दरगाह के आस-पास, क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए दो मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं । उपखंड मजिस्ट्रेट अजमेर श्री दयानंद शर्मा को दरगाह गेस्ट हाउस, लंगरखाना गली व निजाम गेट तथा तहसीलदार मनमोहन मीणा को बुलंद दरवाजा दरगाह शरीफ परिसर के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है ।

 

error: Content is protected !!