33 के.वी. के 61 सब स्टेशन स्थापित

avvnl-logo5अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण विद्युत निगम लि. द्वारा विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के लिए निगम कार्यक्षेत्र में गत् वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान 33 के.वी. के कुल 61 विद्युत सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि नये स्थापित सब स्टेशनों में विद्युत क्षमता 207.40 एम.वी.ए. की है, इसके स्थापित होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपभोक्ताओं को मिलने लगी है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि 33 के.वी. के लगाये गए सब स्टेशनों में झुंझुनूं में 8, सीकर में 12, नागौर में 9, चितौडगढ़ में 9, राजसमंद में 6, उदयपुर में 7, अजमेर जिला सर्किल में 3, बांसवाड़ा में एवं डूंगरपुर में 2-2 तथा अजमेर शहर सर्किल, प्रतापगढ़ एवं भीलवाड़ा में एक-एक सब स्टेशन स्थापित किए गए है।
उन्हांेने बताया कि स्थापित किए गए सब स्टेशनों में अजमेर शहर सर्किल में पायरा में स्थापित किया गया है जबकि अजमेर जिला सर्किल में केन्द्रीय विश्वविद्यालय (किशनगढ़), दुर्गावास एवं सिरोन्ज में, भीलवाड़ा सर्किल में अमिया गौरा में, नागौर सर्किल में लालासरी (डीडवाना), गुर्जरों की ढाणी, सरासनी, रोतू, खाकर की रोड़, नागौर रेस्ट हाउस के पीछे, अलकपुरा, डीडवाना रीको एवं गुमावती मकराना रीको में, झुंझुनूं सर्किल के मानोता जाटन (खेतड़ी), डुडवा (खेतड़ी), कीरपुरा, दलेपुरा, डाका मंडली, खेरपुरा कालान, भीर एवं नीम की ढाणी (उदयपुर वाटी) में, सीकर सर्किल में सीटी पॉवर हाउस में दो, सलोधरा, दासा की ढाणी, भोजना (ग्राम बेरी), कंचनपुरा, रायपुरा, फतेहपुर शहर, रीको पलसाना, सामी, अन्तरोली एवं चाक में, चितौड़गढ़ में पाटनिया, केवलपुरा, कसमोर, पीराना, अंकिया, सोनगढ़, नीलोड़, छोगावाड़ी एवं तेजपुरा में, उदयपुर में सरेरा, जावद, अमिया, सेरिया, लसाड़िया, इडाना एवं सायरा में, राजसमंद में राज्यावास (राजसमंद), गोसूंडी (कुम्भलगढ़), साथिया (कुम्भलगढ़), उथनोल, खतमाला एवं भावा में, बांसवाड़ा में तांबेसरा एवं नीचलागण्टाला में, प्रतापगढ़ में जाजली में तथा डूंगरपुर सर्किल में आटरी में एवं पाल देवल में स्थापित किए गए है।

error: Content is protected !!