
केकड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया की सुराज संकल्प यात्रा के तहत आगामी 30 मई को केकड़ी में आयोजित होने वाली आमसभा ऐतिहासिक होगी तथा जोर शोर से वसुंधरा राजे का स्वागत सत्कार भाजपा कार्यकर्ताओं व केकड़ी क्षेत्र की जनता द्वारा किया जायेगा। ये उद्गार भाजपा की राष्ट्ीय उपाध्यक्ष व विधायक किरण माहेश्वरी ने बुधवार को केकड़ी में आयोजित भाजपा की बैठक में व्यक्त किये। माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में सुराज की कामना के साथ ही वसुंधरा राजे द्वारा सुराज यात्रा निकाली जा रही हैं तथा जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही हैं। इस अवसर पर माहेश्वरी ने यह भी कहा कि जिस प्रकार यात्रा को हर स्थान पर भरपूर जन समर्थन मिल रहा हैं उसी के अनुरूप केकड़ी में आयोजित होने वाली सभा भी एतिहासिक होगी जिसमें हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेगें। माहेश्वरी ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से सभा को सफल बनाने के लिये जुट जाने की अपील की। साथ ही माहेश्वरी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया तथा कांग्रेस द्वारा जो योजनाऐं चलाई जा रही हैं उनका भी क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा जिससे राजस्थान की जनता अब त्रस्त हो चुकी हैं तथा सिर्फ चुनावों का इंतजार कर रही हैं। साथ ही माहेश्वरी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री की कांग्रेस संदेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सत्ता में हैं बावजूद इसके यात्रा में भीड़ नहीं जुटा पा रहे और वसुंधरा राजे तो अभी सत्ता में भी नहीं हैं फिर भी उनकी सभाओं में आमजन पहुंच रहा हैं जिससे स्पष्ट हैं कि आमजन के जहन में अब सिर्फ और सिर्फ भाजपा और वसुंधरा राजे हैं।
बैठक को पूर्व काबिना मंत्री सांवर मल जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं तथा कार्यकर्ता ही पार्टी में सर्वाेपरी हैं कार्यकर्ता ही पार्टी व पार्टी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति को उंचाईयों तक पहुंचा सकता हैं यही कारण हैं कि संकल्प यात्रा के माध्यम से वसुंधरा राजे आमजन के साथ ही तमाम कार्यकर्ताओं से भी मिल रही हैं और उनकी समस्याओं जान रही हैं। जाट ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि 30 मई को आयोजित होने वाली सभा को एतिहासिक बनाने के लिये अभी से जुट जाओ। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व सुराज संकल्प यात्रा के प्रभारी पुष्प जैन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने सभी गिले सिकवे भुला कर सभा को सफल बनाने के मकसद से जुट जाये। साथ ही जैन ने यह भी कहा कि घृषण के बाद ही मख्खन निकलता हैं और केकड़ी में भी अब घृषण की स्थिती समाप्त हो गई हैं अब तो समय मख्खन निकालने का हैं। इस अवसर पर बैठक को वरिष्ठ भाजपा नेता औंकार सिंह लखावत ने भी संबोधित किया। लखावत ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से पार्टी के सेवाभाव से कार्य में जुट जाये तथा अधिक से अधिक लोगों को सभा में पहुंचाये।
बैठक के बाद किरण माहेश्वरी सहित सभी ने सभा स्थल पटेल मैदान का भी मुआयना किया तथा सभा के दौरान सभी सुविधाऐं चाक-चौबंद रहे इस पर भी चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व सांसद व केकड़ी प्रभारी निहाल चन्द मेघवाल,भाजपा देहात जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा,पूर्व विधायक किशन गोपाल कोगटा,शंभूदयाल बडग़ूर्जर,गोपाल लाल धोबी,पूर्व सभापति अजमेर सुरेन्द्र सिंह शेखावत,भाजपा शहर,देहात,युवामोर्चा व सरवाड़ मण्डल के सभी पदाधिकारी व कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।
पटेल मैदान में होगी सभा – बैठक में तय किया गया कि 30 मई को आयोजित होने वाली आमसभा शहर के पटेल मैदान पर सांय 4 बजे से आयोजित की जायेगी। वसुंधरा राजे 30 मई को मसुदा में सभा को संबोधित करके हेलीकाप्टर से सीधे केकड़ी पहुंचेगी। केकड़ी में सभा को संबोधित कर राजे 30 को रात्री विश्राम भी यही करेगी।
20 हजार का लक्ष्य – बैठक में भाजपा की राष्ट्ीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी व अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सभा की रूपरेखा बताते हुए 20 हजार लोगों के सभा में पहुंचाने का लक्ष्य भी कार्यकर्ताओं को बताया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां देने के संबंध में भी विचार विमर्ष किया गया।
आग से लाखों का नुकसान
उपखण्ड के ग्राम रणजीतपुरा में दोपहर बाद लगी आग से लाखों रूपयों का चारा व अन्य सामान जल कर खाक हो गया। प्रारंभिक स्तर पर लगभग 20 लाख रूपयों का नुकसान होना बताया जा रहा हैं। आग की खबर मिलते ही केकड़ी की फायर बिग्रेड गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और बामुश्किल लगभग 4 घण्टों में आग पर काबू पाया गया। आग की खबर से गांव में हडकंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर बाद ग्राम रणजीतपुरा में भंवर लाल चौधरी,हरलाल चौधरी व महावीर जाट के बाड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया जिससे बाड़ों में रखा सारा सामान देखते ही देखते धू-धू करके राख के ढेर में तब्दील होने लगा। ग्रामीणों द्वारा तुरंत उपखण्ड अधिकारी हीरा लाल मीणा को सूचना दी गई तथा अपने स्तर पर बचाव व राहत कार्य प्रारंभ कर दिया। आग की सूचना मिलते ही सरपंच इंद्रा गौड़,उपसरपंच घीसा लाल खटीक,सीआर शिवराज सिंह राठौड़,रामचन्द्र चौधरी, कम्पाउण्डर प्रान्हेड़ा दिनेश वैष्णव एवं ग्रामवासियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ किये परन्तु आग की विक्रालता के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसी दौरान केकड़ी से फायर ब्रिगेड व पुलिस जाप्ता ने मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ किये। कड़ी मश्शक्कत के बाद सांय 4 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। ग्राम पंचायत सचिव मोहम्मद इकबाल व सतपाल चौधरी तथा पटवारी बाबूलाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों में सहयोग प्रदान किया।
नुकसान का आंकलन प्रारंभ – उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर पटवारी बाबूलाल मीणा ने आग से हुए नुकसान का आंकलन प्रारंभ कर दिया हैं। प्रारंभिक स्तर पर आग से लगभग 18 से 20 लाख रूपये का नुकसान होना सामने आया हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस जाप्ते में सतीश शर्मा एवं बीट प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
आर्थिक सहायता की मांग – आग्निपिड़ितों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की हैं इस संबंध में गुरूवार को सरकारी मुख्य सचेतक एवं विधायक डा.रघु शर्मा के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा को सोंपकर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की जायेगी।
पीयूष राठी