विद्यार्थीयों के लिये सिन्धी भाषा, संस्कृति शिविर का आयोजन

sindhi languageअजमेर । भारतीय सिन्धु सभा द्वारा झूलेलाल मंदिर सेवा समिति, जे.पी. नगर मदार के सहयोग से 10 मई से 18 मई 2013 तक विद्यार्थीयों के लिये सिन्धी भाषा, संस्कृति का शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभा के मंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि 10 मई संाय 04 बजे शिविर का उदद्याटन निर्मल धाम के स्वामी आत्मदास उदासीन द्वारा झूलेलाल मंदिर जे.पी. नगर, मदार में किया जायेगा।
शिविर के संयोजक नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नवलराय बच्चाणी द्वारा यह 26वां संस्कार शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थीयों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही महापुरूषों के बलिदानों की प्रेरणा गाथा, गीत संगीत की शिक्षा एवं योग शिक्षा भी दी जायेगी। शिविर में सुश्री पुष्पा सादवाणी, ईश्वर शिवनाणी, दौलतराम थदाणी, महेश टेकचन्दाणी, श्रीमती भारती, हरीश केवलरमानी इस शिविर में शिक्षार्थीयों का मार्ग दर्शन करेगें।
-मोहन तुलस्यिणी
मंत्री
मों. 9413135031
error: Content is protected !!