जेएलएन अस्पताल के डॉ. शरद जैन को रिश्वत लेते पकड़ा

bhrashtachar 01 bhrashtachar 02अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो द्वारा अजमेर में ट्रेपिंग की बडी कार्यवाहीयां की जा रही है। पूर्व में जहां पुलिस, न्यायाधिकारी, वकील और शिक्षा बोर्ड के लेखाधिकारी एसीबी के हत्थे चढे। वहीं बुधवार को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में सर्जन डॉ. शरद जैन, नागौर के व्यक्ति द्वारा 3 हजार रूपये लेते रंगे हाथों धर लिये गये। दरअसल नागौर के रहने वाले राजेन््रद सहारण ने कुछ दिन पूर्व डॉ. शरद जैन से अपनी मां भंवरी देवी का ऑपरेशन कराया था उस वक्त डाक्टर ने राजेन्द्र से 2 हजार रूपये लिये थे, अब जब राजेन्द्र अपनी मां के ऑपरेशन के बाद टांके खुलवाने पहुंचा तो डॉ. शरद जैन ने टांके खोलने के लिये 3 हजार रूपये ओर मांगे। राजेन्द्र ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो को की, ब्युरो के अधिकारीयों ने खबर का सत्यापन कराकर राजेन्द्र को 3 हजार रूपये देकर डॉ. शरद जैन के वैशाली नगर स्थित आवास पर भेजा जहां डॉ. जैन को 3 हजार रूपये रिश्वत की राशि लेते ट्रेप कर लिया। एसीबी की टीम ने एडीशनल एसपी करणी ंिसह के नेतृत्व में इस ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!