अन्ना की यात्रा के लिये जनतंत्र मोर्चा ने बनाई रणनीती

anna hazare 01 anna hazare 02अजमेर। अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा की तैयारीयों को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक लोढा धर्मशाला में बुधवार को आयोजित की गई। जनतंत्र यात्रा की कार्यकर्ता किर्ती पाठक ने बताया कि अन्ना हजारे 10 मई शुक्रवार को अजमेर पहुंचेंगे जिसका परबतपुरा बाईपास पर स्वागत किया जायेगा। वहां से रैली के रूप में उन्हें ऋषि उद्यान लाया जायेगा वहां विश्राम के बाद अन्ना जियारत करेंगे और इसके बाद पुष्कर सरोवर की पुजा करने निकलेंगे। शाम साढे 6 बजे से आजाद पार्क में अन्ना हजारे जनतंत्र यात्रा की जनसभा को संबोधित करेंगे, उनके साथ रिटायर्ड थलसेना प्रमुख वीके सिंह, चौथी दुनिया के प्रदान संपादक संतोष भारतीय और वर्ल्ड सुफी काउंसिल के चैयरमेन सुफी जिलानी भी होंगें।

error: Content is protected !!