अजमेर। ख्वाजा साहब के 801वें सालाना उर्स में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से किये गये हैं। चांद दिखने के साथ ही 11 या 12 मई से ख्वाजा साहब का उर्स बदस्तुर शुरू हो जायेगा। इससे पहले जिला इंतेजामिया ने दरगाह परिसर के अन्दर और बाहर सुरक्षा की दृष्टी से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की जांच की और सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चेक की। गौरतलब है कि सैंकडों की तादाद में उर्स मेले के दौरान लगाये जाने वाले सुरक्षा बलों के अलावा दरगाह के भीड भरे ईलाकों पर तीसरी आंख जो नजर रखती है उससे कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस अधिकारी अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम देते हैं। दरगाह थाना प्रभारी हनुवन्त सिंह भाटी के मुताबिक लगभग 4 हजार का वर्दी और सादी वर्दीधारी जाप्ता दरगाह परिसर और आस पास के बाजारों में तैनात रहेगा। वहीं दरगाह के सभी द्वारांे पर डोर मेटल डिटेक्टर और लगेज स्केनर से जायरीनांे और उनके सामान की गहनता से जांच के बाद ही उन्हंे दरगाह में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही उर्स के दौरान हाईस्पिड स्पेशल डोम कैमरों से भी चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
