12 मई को पुष्कर में 31 करोड की योजनाआंे का शुभारंभ।

pushkar cm 01 pushkar cm 02अजमेर। 12 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुष्कर में 31 करोड रूपये के विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कांग्रेस की संदेश यात्रा 12 मई को सुबह 10 बजे पुष्कर पहुंचेगी। शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर सहित जिला प्रशासन इसकी तैयारीयों में जुट गया है। जिला कलेक्टर वैभव गालरिया एसपी गौरव श्रीवास्तव, उपअधीक्षक ग्रामीण अरूणमाचा, एसडीएम दयानन्द शर्मा सहित पुष्कर पालिका के ईओ नारायण लाल मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारीयों ने शिलान्यास और लोकार्पण वाले स्थानों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 मई को सबसे पहले सावित्री पहाडी तक रोप वे की 13 करोड की योजना का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ढाई करोड की लागत से सावित्री पहाडी की तलहटी टीमे 10 बीघा जमीन पर बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ संतोषी माता मंदिर के पिछवाडे नागौर जाने वाले तिराहे को जोडते हुए 99 लाख रूपये की लागत से बाईपास रोड की आधारशीला, देवनगर रोड पर बने 13 करोड 66 लाख की लागत से 132 केवी विद्युत स्टेशन का लोकार्पण, उपतहसील कार्यालय के पास 3 बीघा जमीन 95 लाख की लागत से डाक बंगला निर्माण की आधारशीला रखी जायेगी। लोकार्पण और शिलान्यास के बाद पुष्कर मेला मैदान पर संदेश यात्रा की आमसभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।

error: Content is protected !!