अजमेर। मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने छोटे राज्यों की आवश्यकता बताते हुए मरू प्रदेश के निर्माण की मांग फिर से उठाई। बुधवार को इंडौर स्टेडियम में पत्रकारों को गोदारा ने बताया कि व ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के साथ मरू प्रदेश के शीघ्र गठन की मन्नत मांगने आये हैं। उन्होंने दरगाह में मन्नत का धागा बांधा और कहा कि मरू प्रदेश के गठन के बाद वह फिर से ख्वाजा साहब के दर पर हाजरी देने आयेंगे। गोदारा के साथ मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता भेरूसिंह राजपुरोहित और मिडिया प्रभारी नासिरजेदी भी मौजुद थे।