अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 801 वें सालाना उर्स में आने वाले जायरीन की खिदमत के लिए सभी माकूल इंतजाम किये गये हैं जो उर्स तक लगातार जारी रहेंगे।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया व पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने दरगाह कमेटी गेस्ट हाउस में उर्स व्यवस्थाओं की समीक्षात्मक बैठक ली और व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।
जिला कलक्टर गालरिया ने अधिकारियों से कहा कि वे पूरे संवेदनशील व सक्रीय रहकर उर्स की व्यवस्थाओं को अंजाम दंे किसी भी प्रकार की अनदेखी और ढ़िलाई नहीं हो। दोनांे विश्राम स्थलियों, मोतीकटला व अढ़ाई दिन का झोपड़ा प्रशासनिक कैम्प पर 24 घण्टे अधिकारियों का दल प्रत्येक व्यवस्था की निगरानी रखेगा जिससे किसी भी जायरीन को परेशानी नहीं हो और यदि समस्या है तो तत्काल उसका निराकरण हो। उर्स के दौरान दरगाह परिसर में 4 अधिकारियों का दल लगातार भ्रमण करके जायरीन को हिदायत भी देंगे । इस दल में जिला प्रशासन, पुलिस, दरगाह कमेटी तथा अंजुमन के अधिकारी तथा पदाधिकारी होंगे।
गालरिया ने रोडवेज के मुख्य आगार प्रबन्धक को साफतौर पर हिदायत दी है कि कायड़ व ट्रांसपोर्ट विश्राम स्थली से दरगाह आने वाले जायरीन के लिए रोडवेज की बसों में किसी प्रकार कमी नहीं रहनी चाहिए। कायड़ विश्राम स्थली पर 24 घण्टें पर्याप्त रोडवेज की बसें उपलब्ध रहंे।
पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने दरगाह परिसर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरांे को और व्यवस्थित करने तथा झालरे पर नये कैमरे लगाने को कहा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दरगाह बाजार, नाला बाजार तथा दरगाह के आस-पास की विभिन्न गलियों व मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बावजूद वापस किये गये अतिक्रमण को कल सख्ती से हटाया जाएंगा और संबंधी दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाएंगी।
उर्स मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त कलक्टर (शहर) जे.के. पुरोहित ने कहा कि दरगाह क्षेत्र व बाजारों को भिखारियों से मुक्त करने के लिए से कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी व पर्याप्त जाप्ता लगाया जाएगा। सिविल डिफेंन्स के कार्यकर्ता उर्स के दौरान इस व्यवस्था को अंजाम देंगे।
अंजुमन कमेटी के उर्स कन्विनर, दरगाह तारागढ़ कमेटी के सदर तथा दरगाह दीवान के प्रतिनिधि ने सामूहिक तौर पर कहा कि प्रशासन द्वारा उर्स के लिए बहुत अच्छे इंतजाम किये जा रहें हैं और सभी विभागों का पूरा सहयोग इसमें मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखकर उर्स में स्थापित की गई सभी अस्थाई डिस्पेंसरी व विभिन्न चिकित्सालयों मंे पर्याप्त संख्या में ओ.आर.एस. घोल के पैकेट उपलब्ध रहेंगे।
नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती विनिता श्रीवास्तव ने बताया कि उर्स मेला क्षेत्र में 24 घण्टे विशेष सफाई अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है, आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य चल रहा है तथा अतिक्रमण हटाने के बाद वापस सड़कों पर सामान रखने वाले दुकानदारों की विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
रेल्वे के वाणिज्य अधिकारी संजय काकड़ा ने बताया कि रेल्वे द्वारा उर्स के लिए किये जा रहे सभी इंतजाम प्रारम्भ हो गये हैं, विशेष टेªन चलाने के कार्यक्रम भी निर्धारित किये गये हैं। उर्स के दौरान यात्रियों के दबाव को दखते हुए भी और विशेष टेªन चलाने के कार्यक्रम निर्धारित किये जाएंगे।
दरगाह कमेटी के पदाधिकारी सिद्दीकी ने बताया कि दरगाह परिसर में उर्स के सभी इंतजाम कर दिये गये हैंे , बिजली जाने की स्थिति में तत्काल जनरेटर काम करता है, लटके हुए तारों को ठीक किया गया है नये सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा रहें।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर मिर्जा बेग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।