आम कांग्रेसजन ने शहर में निकाली वाहन रैली

Congress Rally 09-05-13Congress Rally 09-05-13 (2)अजमेर। 11 मई को सुभाष उद्यान में प्रस्तावित संदेश यात्रा में आम नागरिक को निमंत्रित करने हेतु विशाल वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। रैली के आयोजक डॉ. सुरेश गर्ग पूर्व उपाध्यक्ष व गुलाम मुस्तफा पार्षद ने बताया कि रैली में 250 दुपहिया वाहन, 90 चार पहिया वाहन तथा 10 तीन पहिया वाहनों, ऊंट, पैदल कार्यकर्त्ता तथा महिलाए भी सम्मिलित हुई। रैली मोइनिया इस्लामिया स्कूल से प्रारम्भ होकर मदार गेट, गांधी भवन, चूडी बजार, नया बजार, आगरा गेट होते हुए शहीद स्मारक बजरंगढ पर सम्पन्न हुयी। यह रैली अजमेर शहर में आज तक आयोजित कंाग्रेस की रैलियों में से सबसे ऐतिहासिक रैली थी। रैली का जगह-जगह आम जनता ने जोश-खरोश के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
डॉ. गर्ग ने बताया कि रैली आम कांग्रेसजन की थी व आम कांग्रेसजन के सहयोग से ही आयोजित की गई। रैली में मुख्य रूप से डॉ. श्री गोपाल बाहेती व डॉ. राजुमार जयपाल मौजूद थे। रैली का आगरा गेट गणेश मंदिर पर पुष्प वर्षा व माला पहना कर, मेयर कमल बाकोलिया, प्रदेश सचिव सलीम भाटी, नरेन शाहनी भगत, महेन्द्र सिंह रलावता, ललित भाटी आदि ने स्वागत किया। रैली के संयोजन में यासिर चिश्ती, सुनील लारा, रूपसिंह नायक, मोहित मल्हौत्रा, वाजिद खान, यादराम दरबार, जयकिशन, मेहूल गर्ग, विजय जैन, नकुल खंडेलवाल, अशोक मटाई, हरीश मोतियानी, महेन्द्र चौधरी, पप्पू कुरेशी, गंगा सिंह गुर्जर, मुन्नवर खां, पर्वू पार्षद अलीम खां, अलाउद्दीन सरपंच, उदय गुप्ता, दिनेश शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष एनएसयूआई आदि ने सहयोग किया। रैली में सैंकडो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिनमें विशेष रूप से छीतरमल टेपन, शक्तिप्रताप सिंह, काजी अनवर अली, लोकेश शर्मा, वाहिद मोहम्मद, संजय सोनी, शादाब, मनीष, साकेत गर्ग , अनुपम शर्मा, वाजिद, मोहित, राजेश चौरसिया, कपिल, संदीप, यतीश, अजीत सिंह छाबडा, असंदीप, चितलेश बंसल, भरत, तौशिफ, डिम्पी, नीरज यादव, पवन ओड, कशिश, दीपक पाराशर, मनीष कुमार मीणा छात्र नेता, पार्षद शाकिर खां, पार्षद बाबर चिश्ती, मनोज नानकराम, कमल बैरवा, मुबारक चीता, शहनाज आदि ने भाग लिया।
रैली में ढोल, गाजे-बाजे व फटाखे फोड कर वर्तमान कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे बाडमेर रिफाईनरी, मुत जांच, मुत दवा योजना आदि के बैनर प्रदर्शित किये गये व 11 मई को अजमेर आने वाली संदेश यात्रा में भारी संख्या में पधारने का निमंत्रण दिया गया। अन्त में गुलाम मुस्तफा पार्षद ने रैली को सफल बनाने के लिये वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक धन्यावाद किया तथा उन्हें 11 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में आने का निवेदन किया।

error: Content is protected !!